एज शॉपिंग प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले सास ससुर बिन आंगन ना सोहे टीजर हुआ आउट। फिल्म के निर्माता विनय सिंह और अनंत सिंघल और निर्देशक कन्हैया एस विश्वकर्मा रहे है। आइए जानते है फिल्म के अन्य कलाकार और रिलीज डेट के बारे में।
फिल्म के ट्रेलर
ट्रेलर काफी मार्मिक कहानी पर इमोइनल ड्रामा पर आधारित परिवारिक कहानी से भरपूर है। कैसे एक एक बहु माता पिता से दूर उनके बेटे को अलग कर देती है। इसी के इर्द गिर्द घूमता है फिल्म की कहानी ।..
सास ससुर बिन आंगन ना सोहे के स्टारकास्ट
निर्देशक कन्हैया एस विश्वकर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म के स्टारकास्ट की बात करे तो लीड किरदार में एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत, एक्ट्रेस ऋचा दीक्षित, विनोद मिश्रा, रीना रानी , प्रेम सिंह, सोनाली मिश्रा, प्रीति मौर्या, ऋतु पाण्डे, समर्थ चतुर्वेदी महत्वपूर्ण कलाकार शमिल है।
कहानी संवाद और पटकथा के लेखक सभा वर्मा जी है , संगीत साजन मिश्रा ने दिया है वही गीतकार प्यारे लाल यादव और सभा वर्मा ने लिखा है। गायक की बात करे तो राजा यादव ने मधुर आवाज दिया है।
इन्हे भी पढ़े:
जबरदस्त हिट सॉन्ग “साड़िया” बवाल मचा रही है। पवन सिंह के तो बल्ले बल्ले।
जॉली हिट्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले “चिंटू की दुल्हनिया” का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है।