निरहुआ एंटरटेमेनेट के बैनर तले बने फिल्म “घर परिवार”का 9 अगस्त से पूरे बिहार और यूपी में प्रदर्शन किया गया है। फिल्म को दर्शक खूब प्यार दुलार से रहे है।
फिल्म के निर्माता प्रवेश लाल यादव और निर्देशक मंजुल ठाकुर रहे है। फिल्म घर परिवार ड्रामा से जुड़ी हुई है, मनोज टाइगर पिता के भूमिका में नजर आते है एक्टर प्रवेश लाल यादव और एक्ट्रेस नीलम गिरी घर में सबसे छोटे बेटे और बहू की भूमिका में नजर आते है। इन दोनो के शादी होने के बार असली महाभारत तब शुरू होता है। भाई भाई में बटवारे की बात होने लगती है इमोस्नल ड्रामा का टरका जी भर के देखा जा सकता है फिल्म में ।
बिहारी दर्शक के हाजीपुर, मुज्जफपुर, घोरासाहन, आरा ,सीवन, सीतामढ़ी, मोतिहारी ,बेगूसराय इन सब जगहो के सिनेमा घरों में जाकर फिल्म घर परिवार का आनंद उठा सकते है।
इन्हे भी पढ़े:
जॉली हिट्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले “चिंटू की दुल्हनिया” का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है।
“भीगे न कजारवा हमार” नीलम गिरी बरसात में लटको झटको से दीवाना करेगी फैंस को।