जॉली हिट्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले “चिंटू की दुल्हनिया” का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है।

BB Fitoor Rar

जॉली हिट्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले “चिंटू की दुल्हनिया” का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है। फर्स्ट लुक में चिंटू पाण्डे हल्दिया कलर कपरे में गजब लुक में नजर आ रहे है।

चिंटू की दुल्हनिया ,जैसे की फिल्म के टाइटल रह है, फिल्म चिंटू के फर्स्ट मुलाकात से लेकर शादी तक का सफर इसी के इर्द गिर्द घूमने वाली है। फिल्म में मुख्य किरदार चिंटू पाण्डे का होने वाला है वही एक्ट्रेस की बात करे तो एक्ट्रेस यामिनी सिंह  होने जा रही है।

फिल्म के निर्माता मुकेश जवाहिर चौहान तथा निर्देशक चंदन सिंह के डायरेक्शन में फिल्माया जाएगा।

इन्हे भी पढ़े:

फ्रेंचाइजी फिल्म “निरहुआ हिंदुस्तानी 4” आपके नजदीकी सिनेमा घरों में आने वाले है । जानिए क्या है तारीख

“भीगे न कजारवा हमार” नीलम गिरी बरसात में लटको झटको से दीवाना करेगी फैंस को।

“Friendship Day 2024” भावनाओं को वर्ड में सिमट कर फ्रेंडशिप डे के अवसर पर विश करने न भूलेंगे।

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now