इंतजार हुआ खत्म 15 अगस्त से आपके नजदीकी सिनेमा घरों में निरहुआ हिंदुस्तानी 4 लगने जा रहा है। फिल्म के निर्माता प्रवेश लाल यादव व अभिषेक कुमार है। फिल्म के डायरेक्टर मंजुल ठाकुर रहे है।
इस फ्रेंचाइजी फिल्म के पिछले पार्ट सुपर डुपर हिट रहा है, निरहुआ हिंदुस्तानी 4 के कथा व पाठकथा मंजुल ठाकुर व अरविंद तिवारी ने लिखा है। संगीत की बात करे तो प्रवेश लाल यादव व सजन मिश्रा ने दिया है । वही गीत प्यारे लाल यादव ने लिखा है।
फिल्म जबरदस्त कहानी ड्रामा पर आधारित होने वाला है फिल्म के स्टारकास्ट जुबली स्टार निरहुआ, आम्रपाली दुबे, आयाज खान जैसे सुपरस्टार फिल्म में जान डाल दिया है। फिल्म की कहानी पिछले पार्ट जैसा ही कुछ अलग पहचान बनायेगी इसमे कहानी इंडिया से लंदन तक दर्शाया गया है। विदेशी लड़की से जुबली स्टार अनजाने में इश्क लड़ाएगे।
इन्हे भी पढ़े:
“भीगे न कजारवा हमार” नीलम गिरी बरसात में लटको झटको से दीवाना करेगी फैंस को।
“निरहुआ हिंदुस्तानी 4” का ट्रेलर हुआ रिलीज। दर्शको को बेसब्री से है इंतजार कब रिलीज होगा फिल्म