तपसी पन्नू की फिल्म पिंक 16 सितंबर 2016 सिनेमा घरों में रिलीज होने के बाद 50 दिन से अधिक दिन तक चला। अपने लागत से 5 गुना पैसा कमाया तब तपसी पन्नू और फिल्म के मुख्य किरदार बॉलीवुड में हाईलाइट रहे।
फिल्म के निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी, स्टोरी राइटर रितेश शाह ने लिखा। फिल्म के स्टारकास्ट की बात करे तो बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जो को फिल्म में वकील का किरदार में नजर आते है। दूसरी लीड रोल में एक्ट्रेस तपाशी पन्नू रहती है इसके साथ कीर्ति कुलहरी , एंड्रिया तरियांग , विजय वर्मा, अंगद बेदी ,तुषार पाण्डे, धृतिमान चटर्जी, पीयूष मिश्रा, ममता शंकर अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल रहे है।
136 मिनट का फिल्म सस्पेंस क्राइम थ्रिलर और इंसाफ के लिए कानून की लड़ाई पर आधारित रही है। दर्शक को जरा सा भी बोर होने नही दिया फिल्म के कहानी और भाषा पर जबरदस्त कमांड रखी गई है। फिल्म की लागत ₹30 करोड़ रही वर्ल्डवाइड 157.35 करोड़ की जबरदस्त कमाई करी ।
इसके अलावा पिंक को कई पुरुस्कार भी दिए गए। 64वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता अमिताभ बच्चन, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री कुल्हारी को दिया गया। सर्व श्रेष्ठ संवाद के लिए रितेश शाह को चुना गया।
इन्हे भी पढ़े:
“शगुन पन्नू” अपने बहन “तपशी पन्नू” से भी ज्यादा खूबसूरत है फैंस देख कर बोले अरे वाह !