अपने 90 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आरबीआई ने ott प्लेटफार्म और टीवी पर वेब सीरीज प्रसारित करेगा। कैसे आरबीआई इतना बड़ा सिस्मेटिक ढंग से कम करता आया है।
आपको बाते चले की आरबीआई की स्थापना 1935 में हुई तब से अनेको कठिन स्तिथि में भी खुद का वजूद बनाए रखने में सफल रहा है। कैसे एक शुरू में शासन करने के लेकर बनाए बैंक देश का वित्य लेने देन का कर्ता धर्त्ता बन गया। कैसे लाखो करोड़ों लोग के सपने साकार करने में सक्षम बने ।
एक सुरखिओ के मौताबिक वेब सीरीज 3 घंटे की होने वाली है। 90 ईयर का सभी कच्चा चिट्ठा इस वेब सीरीज में देखने का प्रयास किया जायेगा। प्रत्येक 23 मिनट से 24 मिनट का सीरीज होगा। प्रयास किया जायेगा की सिंपल और आसान टर्मोलॉजी का उपयोग कर सारण बनाए जाइए ताकि आम इंसान को भी बेहतर समझ में आइए।
इन्हे भी पढ़े: