पैन इंडिया फिल्म “बाहुबली” कब री रिलीज कब दस्तक देगी सिनेमाघरों में।

BB Fitoor Rar

प्रभास और एस एस राजामौली के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आ रही है। तेलगु फिल्म बाहुबली देशभर अन्य भाषाओं में जोरदार कलेक्शन किया। अब एक बार फिर मेकर्स में बड़े पर्दे पर इन्हें रिलीज करने जा रहे है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बाहुबली के 10 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में सिनेमाघरों में अक्टूबर महीने में रिलीज की जाएगी। आपके जानकारी के लिए बता दे को बाहुबली का बजट 180 करोड़ से अधिक का था और इन्होंने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 650 करोड़ से अधिक की की थी।.

इसे आर्का मीडिया वर्क्स और प्रसाद देवीनेनी द्वारा निर्मित किया गया। फिल्म को एक साथ तमिल और तेलगु में शूट किया गया था। फिल्म में मुख्य किरदार में प्रभास,राणा दग्गुबाती ,अनुष्का, तमन्नाह ,भाटिया राम्या, कृष्णन, सत्यराज ,नासर जैसे कलाकार को नई पहचान दिलाई।

इन्हें भी पढ़ें: कब होगी री रिलीज “वर्षण” प्रभाष के फैंस के लिए खुशखबरी।

Share This Article
Writer, Author , Teacher
Follow:
मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड अन्य फिल्में काफी पसंद है खासकर भोजपुरी फिल्में । इंटरटेंमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पाठक से साझा करूंगा ।
Leave a Comment