भोजपुरी इंडस्ट्री ट्रेंडिंग इवेंट पर जल्द से जल्द गाने बनाने के लिए मशहूर है,ऐसे में “ऑपरेशन सिंदूर(Operation Sindoor)” पर भोजपुरिया कलाकार कैसे पीछे रहे, देश के वीर सैनिक ने जो पराक्रम दिखाया है देशवासियों का सीना गर्व से चौरा हो गया।
पॉवर स्टार पवन सिंह अपने ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर वीर जवानों के पराक्रम और फैंस को गौरवांवित करने के लिए सिंदूर टाइटल से रिलीज कर चुकी है। गाने का स्वर पवन सिंह ने दिया है, गीत छोटी यादव और संगीत सरगम आकाश ने दिया है।..
View this post on Instagram
इन्हें भी पढ़ें:“काजल रघुवानी” की कौन सी फिल्म पर आए 10+ मिलियन व्यूज