Aishwarya Rai: संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म देवदास 2002 की सुपर डुपर हिट मूवी रही थी । क्या आपको पता है फिल्म में पारो की। किरदार निभाने वाले ऐश्वर्या राय पहली पसंद नही थी।
देवदास 2002 में बनी जिसमे पारो का किरदार ऐश्वर्या राय ने निभाया । फिल्म एक गहरी प्रेम पर आधारित रहा है। ऐश्वर्या राय ने अपनी अदाकारी के दम पर दर्शको से भावनात्मक लगाव बना ली। फिल्म को देखकर दर्शको कहने लगे इससे अच्छी शारूख और पारो के किरदार में ऐश्वर्या राय को हो ही नही सकती। फिल्म को जबरदस्त बूस्ट तब मिला जब दोनो की केमेस्ट्री गजब की बनी।
Aishwarya Rai:देवदास के लिए पारो के किरदार के लिए माधुरी दीक्षित को लिया जाने वाला था। लेकिन किसी कारण से ऐश्वर्या राय को कास्ट किया गया जो सही निर्णय साबित हुई। फिल्म के माधुरी दीक्षित भी लीड रोल में नजर आई लेकिन पारो के किरदार को अलग लेबल की पहचान मिली। 90s के दर्शक के जेहन में अभी तक बनी हुई है।
इन्हे भी पढ़े:
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में दुनिया भर के दिग्गज हुए शामिल।
महाराज से डेब्यू किया सिनेमाघरों में रिलीज न होकर ओटीटी पर हुआ रीलीज इस पर क्या कहा जुनैद खान ने।