खेसारी लाल अभिनीत गॉडफादर (Godfather) का फर्स्ट लुक हुआ जारी

BB Fitoor Rar

भोजपुरी के दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है, बहुप्रतिक्षित फिल्म गॉडफादर (Godfather) का फर्स्ट लुक निकलकर सामने आई है। फिल्म में मुख्य किरदार में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव नजर आएंगे। फिल्म के निर्माता  टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री एवं अनुभवी डायरेक्टर पराग पाटिल होंगे।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

हालांकि को खेसारी के इस फिल्म का चर्चा पिछले सालों से चल रही है,लेकिन फिल्म को कोई ऑफिशियल जानकारी मेकर्स द्वारा नहीं दी गई थी। फिल्म के फर्स्ट लुक भोजपुरिया दर्शकों के मन को उत्साहित कर दिया है।God Father

फिल्म के स्टारकास्ट की जानकारी मेकर्स द्वारा गुप्त रखी गई है,इनके अन्य कलाकारों की बात की जाए तो लेखक प्राणनाथ, छायांकन आर आर प्रिंस है इसके अलावा संगीत कृष्णा बेदर्दी और शुभम सिंह ने दिया है। गीत कृष्णा बेदर्दी और छोटी यादव ने दिया है। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी ने किया है, गाने की गायक को बात करे तो मुख्य गायक असलम सुकराती है।

इन्हें भी पढ़ें: जानिए कौन सा गाना है जिसमें पवन सिंह और नीलम गिरी आ रहे है नजर एक साथ

Share This Article
Writer, Author , Teacher
Follow:
मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड अन्य फिल्में काफी पसंद है खासकर भोजपुरी फिल्में । इंटरटेंमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पाठक से साझा करूंगा ।
Leave a Comment