IVY इंटरटेंमेंट के बैनर तले बने फिल्म DIDi No1 का ट्रेलर B4U भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। भोजपुरी के दर्शकों द्वारा एक बार फिर रानी को प्यार मिल रहा है । आए जानते है फिल्म के ट्रेलर के बारे में
DIDi No1 का ट्रेलर हुआ आउट
IVY इंटरटेंमेंट के बैनर तले बने फिल्म DIDi No1 एक भाबुक करने वाले कहानी पर आधारित फिल्म होने वाली है। फिल्म में लीड रोल करने वाली रानी चटर्जी अपने 3 सौतेला भाई और सौतेला मां के साथ रहती है। बिजली के करेंट से उनकी सौतेली मां की मृत्यु हो जाती है सारा जिम्मेदारी रानी पर आ जाती है अपने भाईयो की परवरिश के लिए रानी चटर्जी खूब लगन मेहनत करती है। उनके भाई छोटे होने के बावजूद उनके लिए वर ढूंढते है पर सफल नही हो पाते। आखिरकार किसी न किसी तरह से राजी की शादी एक शर्त के साथ होती है की वो अपने भाईयो को ससुराल ले जाए। इसी जबरदस्त कहानी से साथ फिल्म के कई उतार चढ़ाव के साथ ट्रेलर की हैपिंग एंडिंग होती है।..
DIDi No1 के स्टारकास्ट
DIDi No1 के स्टारकास्ट की बात की जाए तो रानी चटर्जी लीड रोल में नजर आती है उसका साथ देने के लिए एक्टर देव सिंह, अनूप अरोड़ा, अमित शुक्ल,श्रद्धा नवल । बाल कलाकार में आर्यन बाबू, ईशान ,और कबीर शमिल है। फिल्म के निर्देशक प्रवीण कुमार गुडुरी, कथा पटकथा व संवाद सतेंद्र सिंह ने लिखा है। संगीत की बात करे तो ओम झा ने दिया है गीत अरविंद तिवारी, प्यारे लाल यादव, राकेश निराला एवम शानदार जी ने लिखा है। फिल्म में अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है ।
इन्हे भी पढ़े
दशकों के भारी डिमांड पर सावन के महीने में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए भोजपुरिया गाने की लगी कतार।
प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरी की ” देवरा ह टेंपो बलम फर्च्यूनर “सॉन्ग हुआ आउट।।