साउथ इंडियन फिल्म महाराजा तेलगु तमिल कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होने के बाद हिंदी भाषा में डब हो चुकी है। हिंदी भाषी लोगो के लिए 12 जुलाई से ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगा।
कमजोर दिल वाले को परेशान कर सकती है महाराजा
साउथ के लीजेंड स्टार विजय सेठूपथी फिल्म महाराजा में जबरदस्त रोल निभाया है। फिल्म में मार काट रियलस्टिक नजर आते है कमजोर दिल रखने वाले फिल्म के सीन को देखकर डर जायेगे। फिल्म को जबरदस्त तरीके फिल्माया है एक अनोखी कहानी पर आधारित है ।
फिल्म महाराजा को हिट बनाने वाले कलाकार
निर्माता सुधान सुंदरम और जगदीश पालनिसामी, डायरेक्टर निथिलन समीनाथन के डायरेक्शन में मात्रा 35 करोड़ में बनी फिल्म साउथ भाषाओं से 100 करोड़ की कमाई करने के बाद हिंदी नेटफ्लिक्स पर 12 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। स्टारकास्ट में मुख्य भूमिका में विजय सेठूपथी है । DOP दिनेश पुरोष्ठान अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।
इन्हे भी पढ़े:
नोरा इन दिनों काफी मेहनत कर रही तेलगु फिल्म मटका से करेगी एक बार फिर कमबैक नोरा फतेही