रितेश देशमुख वेब सीरीज पिल से अपना ओटीटी कैरियर की शुरुआत करने जा रहे। पिल रितेश की पहली क्राइम ड्रामा वेब सिरीज होने वाली है जिसमे उन्हे सीरियस रोल मिला है। आए जानते है..
पिल से करेगे ओटीटी पर डेव्यु रितेश देशमुख
रितेश देशमुख आमतौर पर कॉमेडियन किरदार में हिंदी सिनेमा में ज्यादातर नजर आए है। ऐसे में पिल ड्रामा क्राइम थ्रिलर स्टोरी पर आधारित वेबसीरीज में प्रकाश चौहान के किरदार में नजर आने वाले है। जो एक दवा कंपनी में डिप्टी मेडिसिन कंट्रोलर के रूप में सीरियस किरदार है । दर्शकों को अचंभे में डाल दिया है रितेश देशमुख हंसाने वाला एक्टर कैसे सीरियस में नजर आयेंगे। वैसे बता दे की सुपरहिट फिल्म villion में जबरदस्त सीरियस किरदार लोगो को काफी पसंद आया था।
रितेश देशमुख गली गलौज वाली किरदार के को लेकर क्या कहा?
मीडिया वार्ता में रितेश देशमुख साफ कहा मैं ऐसे रोल से दूर रहने की कोशिश करूंगा जिसमे गली गलौज देनी पड़े। रही फिल्मों की बात तो ऐसे किरदार को अवॉइड करगा और समय के हिसाब से सोचूंगा का करना चाहिए। पिछले 4 साल से कॉमेडी फिल्मों से दूर रहा हु लेकिन अब इनकी भरपाई हाउसफुल ,धमाल ,मस्ती जैसे 3 फिल्मों के माध्यम से करगा।