सुर म्यूजिक प्रेजेंट हाल ही में खेसारी लाल यादव अभिनीत फिल्म “अग्निपरीक्षा” का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। इसके निर्माता सुरिंदर यादव और डॉयरेक्टर लाल बाबू पंडित होने जा रहे है। आइए जानते है ..
अग्निपरीक्षा का फर्स्ट लुक
खेसारी लाल यादव फर्स्ट लुक रूद्र अवतार में दिख रहे है, माथे पर खून के धब्बे, हाथ में काटा हुआ सिर कमजोर दिल वालो के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ब्लैक सॉर्ट में खेसारी लाल और उनके हाथ में आग के लपटे, फैंस के को काफी उत्साहित करते दिख रहे है। बैकग्राउंड में लड़की के साथ गुंडे जबरदस्ती करते नजर आ रहे है, कटा हुआ और उन्हीं का हो इस से अंदाजा लगाया जा सकता है।

फिल्म के कलाकार
मेकर्स ने फिल्म के मुख्य किरदार खेसारी लाल को छोड़ के अन्य कलाकार का जिक्र नहीं किया है। साउथ फिल्मों की तरह बड़ी बजट पर बनाने वाले फिल्म की जानकारी गुफ्त रखते है। इसके अलावा गाने की बात करे तो संगीत कृष्ण बेदर्दी, आर्या शर्मा, प्रियांशु द्विवेदी व रोशन सिंह ने दिया है। गीत कृष्ण बेदर्दी, आशुतोष तिवारी, कुंदन प्रीत आदि अन्य कलाकारों ने दिया है।
फर्स्ट लुक पर क्या कहा फैंस ने
फैंस ने पोस्टर को देखकर बोले ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाने वाली है। खेसारी लाल अलग अलग लुक के लिए जाने जाते है ऐसे में प्रशंसक उनके ये लुक देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे है।
इन्हें भी पढ़ें: Bhojpuri Song:पवन सिंह का नया गाना रिलीज होते ही गए 2+ मिलियन व्यूस