Bhojpuri Song: ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के बैनर तले जबरदस्त लगन स्पेशल गाने बवाल मची तोहार धन इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इस वर्ष के लगन पर कोई अच्छा गाने नही आए जो भोजपुरिया समाज पर प्रभाव डाल सके। ऐसे में खेसारी लाल यादव इस बात को समझा और झट से लगन के अवसर पर बजाने वाली सॉन्ग को रिलीज कर दिया है।
Bhojpuri Song: ग्लोबल म्यूजिक जंशन के बैनर तले बने गाने बवाल मची तोहार धन गाने को अपने जबरदस्त आवाज ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव और मशहूर फीमेल सिंगर शिल्पी राज ने दी है। गाने के अन्य कलाकार की बात करे तो गीत कृष्ण बेदर्दी ने दिया है ,संगीत रोशन सिंह ,वीडियो डायरेक्टर पवन पाल जी ने दिया है।
इन्हे भी पढ़े
खूबसूरत अदाकारा नीलम गिरी सुपर स्टार प्रवेश लाल यादव जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आया।
युवाओं के दिल पर राज करने वाला नीलकमल सिंह के सुपरहिट सॉन्ग।
कारिया ब्लाउज गाने पर नम्रता मल्ला कहर ढाने वाली लुक में नजर आए।।