Bhojpuri Trending Actress: 2024 में जबरदस्त और हिट फिल्में देने वाले 5 खूबसूरत अदाकारा जिसने 2024 में भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज कर रही है एक से बढ़कर के फिल्मे दे रही है। आइए जानते है वो एक्ट्रेस कौन है?
टीआरपी क्वीन अंजना सिंह
Bhojpuri Trending Actress: 2024 में हिट पर हिट फिल्में देने वाले एक्ट्रेस पर टॉप नंबर अंजना सिंह की आती है। अंजना सिंह ज्यादातर फिल्मों में लीड रोल में नजर आती है। इन रोल के लिए अंजना सिंह 8 से 10 लाख चार्ज करती है। आपको बाते दे की अंजना सिंह की फिल्मे बड़े घर की बेटी हाई TRP वाली फिल्म साबित हुआ है। 2024 में उनके फिल्मे की लाइन लगी हुई है जोर शोर से शूटिंग चल रही है ।
खूबसूरत बेहद टायलेट एक्ट्रेस यामिनी सिंह
Bhojpuri Trending Actress: अदाकारा यामिनी सिंह खूबसूरत होने के साथ साथ बेहद टाइलेंटेड एक्ट्रेस है इन दिनों उन्हे काफी फिल्मों के ऑफर किए जा एक है। बड़े घर की बेटी में टीआरपी अंजना सिंह को टक्कर देने वाली रोल में यामिनी सिंह। अपनी अलग पहचान बनाई है। अगर पर फिल्मों की इनकी फीस की बात करू तो स्पष्ट जानकारी नहीं उपलब्ध है।
भोजपुरी से लेकर मराठी फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा
Bhojpuri Trending Actress: अदाकारा स्मृति सिन्हा 2023 में काफी हिट फिल्में दी और 2024 के शुरुआती दिनों मराठी फिल्म उनके बॉक्स ऑफिस पर एक अलग पहचान दिलाया है। इस वर्ष संतोषी मां के रोल में और सुहाग का बटवारा जैसे फिल्मे उनके शूटिंग शुरू हो गई है। अंदेशा जताया जा रहा है की कई आने वाली फिल्मों के लिए साइन करने वाली है।
बेहद खूबसूरत अदाकारा नीलम गिरी
Bhojpuri Trending Actress:अदाकारा नीलम गिरी इन दिनों नागिन 2 की शूटिंग को लेकर काफी बिजी रहने वाली है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस नीलम गिरी हिट पे हिट सॉन्ग भोजपुरी के दर्शकों के इंटरटेंमेंट का ध्यान रखती है।
बेहद खूबसूरत अदाकारा रक्षा गुप्ता
Bhojpuri Trending Actress: रक्षा गुप्ता इन दिनों काफी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है, ऐक्टर यश कुमार के साथ आती फिल्म एक रजाई 3 लुगाई काफी हिट साबित हुई बॉक्स ऑफिस पर। प्रेम के पुजारी जैसे बड़े एक्टर खेसारी लाल के फिल्मों से रक्षा गुप्ता को इंडस्ट्री में पहचान मिली ।
इन्हें भी जाने:
किरण यादव की भोजपुरी फिल्मों में मां का रोल करने की कहानी । जानिए.
महेश आचार्य कैसे बने कोरियोग्राफर से भोजपुरी के फेमस कॉमेडियन