याशी फिल्म के बैनर तले पावर स्टार पवन सिंह के आने वाली फिल्म सूर्यवंशम का ऑफिशियल ट्रेलर Sur Music के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। आइए जानते है क्या है खास .
सूर्यवंशम का ट्रेलर हुआ आउट
पावर स्टार पवन सिंह ट्रेलर के स्टार्ट से ही जबरदस्त एक्शन और डायलॉग के साथ एंट्री करते नजर आते है। जबरदस्त डायलॉग के साथ पवन सिंह साउथ इंडियन फिल्म स्टाइल में गुण्डो की भरपूर धुलाई करते नजर आते है। फिल्म कमाल की एक्शन कॉमेडी एक गजब की कहानी पर बनी फिल्म है।
सूर्यवंशम के स्टार कास्ट
फिल्म के निर्माता निशांत उज्ज्वल , राइटर और डायरेक्टर रजनीश मिश्रा और स्टारकास्ट की बात करे तो मुख्य भूमिका में पावर स्टार पवन सिंह, बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस आस्था सिंह, शालू सिंह, चांदनी सिंह, गोपाल जी, माया यादव, अनूप अरोड़ा, राम सूजन सिंह, जोया खान, धामा वर्मा आदि मुख्य कलाकार शामिल है।
फिल्म के अन्य कलाकार
सूर्यवंशम के DOP देवेंद्र तिवारी, Co प्रोड्यूसर Dr Sanjeev उज्ज्वल और सुशांत उज्ज्वल जी है। एडिटर कोमल वर्मा, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी,रिंकी गुप्ता और रवि पंडित जी है। इस फिल्म के गाने की बात करे तो सॉन्ग के लिरिक्स प्यारेलाल यादव,रजनीश मिश्रा, विजय चौहान,रोशन सिंह विश्वास,प्रफुल तिवारी जी ने लिखा है वही म्यूजिक की बात की जाए तो रजनीश मिश्रा और SBR ने दिया है।
इन्हे भी पढ़े:
यामिनी सिंह, रक्षा गुप्ता, गौरव झा की जबरदस्त फिल्म उतरन का ट्रेलर हुआ आउट।
पवन सिंह की आने वाली फिल्म पॉवर स्टार फर्स्ट लुक जारी हुआ।