भोजपुरी फिल्मों में एक अरसा से दर्शकों को हंसाने गुदगुदाने वाले एक्टर प्रकाश जैस की आने वाली फिल्म गली गली चोर है। जबरदस्त होने वाली है प्रकाश जैस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है ।
फिल्म गली गली चोर है।
मुख्य किरदार में प्रकाश जैस सामाजिक मुद्दों पर बनी है इसमें शौचालय जैसे महत्वपूर्ण विषयों को इस फिल्म के माध्यम से मनोरंजन के साथ दर्शकों को कुछ महत्त्वपूर्ण मैसेज छोड़ने वाली है। फिल्म 22 जून को रिलीज होने वाली है। दर्शकों को सामाजिक मुद्दे पर बनी फिल्म देखने के लिए काफी अरसा से इंतजार कर रहे है लेकिन वास्तविक स्थिति देखने वाली फिल्मों की कमी हो रही है।
गली गली चोर है के महत्त्वपूर्ण कलाकार
गली गली चोर के निर्माता प्रदीप दुबे, एक अदम्य साहस के साथ फिल्म को प्राड्यूस किया है वही निर्देशक की बात करे तो इनके निर्देशक आयुष दुबे जी है । कथा पटकथा संदीप s दुबे ने लिखा है फिल्म में गीत आयुष दुबे व यादव और संगीत शुभम जी ने दिया है। आपको हंसाने गुदगुदाने वाले किरदार निभाने वाले मुख्य रोल में प्रकाश जैस है।
इन्हे भी पढ़े
भोजपुरी फिल्मों के पितामह कहे जाने वाले भोजपुरी अभिनेता गोपाल राय की हालत दर्शकों को रास न आ रही ।
आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी इंडस्ट्री में 10 साल पूरे किए ! भोजपुरी इंडस्ट्री ने क्या दिया उनको जानिए।
भोजपुरी ऐक्ट्रेस नम्रता मल्ला का बोल्ड सीन देख कर आप भी उनके फैन हो जायेगे।