दर्शकों को पवन सिंह की आने वाली फिल्म पॉवर स्टार के फर्स्ट लुक का बहुत इंतजार था। इस साल पवन सिंह की बंपर फिल्मों में से एक होने वाली है पॉवर स्टार। अन्य महत्वपूर्ण बाते जानते है ..
पावर स्टार का फर्स्ट लुक हुआ जारी।
MADZ के बैनर तले बन रही फिल्म पॉवर स्टार फिल्म को लेकर भोजपुरी के पॉवर स्टार और फिल्म के टीम काफी उत्साहित नजर आ रहे है। फर्स्ट लुक में पवन सिंह आताताई बैकग्राउंड के साथ नजर आ रहे है। फिल्म के डायलॉग गजब जावेद अहमद ने दिया है सिनेमाघरों में सुनने वाली की मुंह से सिटी और तालिया बज उठेगी ।दर्शकों ने खूब पसंद किया है, इस फिल्म की बाते कही सुनी जा रही थी लेकिन किसी के जुबान पर नही था लेकिन इस लुक के बाद दर्शकों को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार रहेगा।
पावर स्टार फिल्म के स्टार कास्ट
पावर स्टार फिल्म के स्टारकास्ट का अभी खुलासा नहीं किया गया है लेकिन कुछ बाते सामने आ रही है। फिल्म को प्राड्यूज मधु शर्मा और समीर आफताब जी ने किया है। फिल्म को डायरेक्ट फिरोज खान ने जबरदस्त अंजाम में किया है, फिल्म के स्टोरी राइटर की बात करे तो खुद समर आफताब जी ने लिखा ह
फिल्म पवार स्टार के गाने हिला देगा दर्शकों को
भोजपुरी फिल्मों को हिट बनाने में फिल्म के गाने महत्पूर्ण भूमिका निभाता है,फिल्म के निर्माता मधु शर्मा और आफताब ने कोई कसर नही छोड़ी । फिल्म के गाने के लिरिक्स विनय बिहारी,आशुतोष तिवारी,रोशन सिंह विश्वास प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखा है। म्यूजिक की बात की जाय तो मधुकर आनंद, प्रियांशु सिंह और सरगम आकाश ने दिया है। गाने में कोरियोग्राफिग की बात की जाए तो संजीव शर्मा,प्रसून यादव और राहुल जी ने किया है।
इन्हे भी पढ़े
जानिए कौन सी भोजपुरी फिल्म पारिवारिक की शूटिंग जोर शोर से चल रही है,जिन्हे आपको देखना चाहिए।
B4U के भोजपुरी चैनल पर ऐसा पति मुझे दे भगवान का टीजर हुआ रिलीज। जानिए खास बात।