भोजपुरी सिनेमा के आने वाले जबरदस्त पारिवारिक फिल्म की शूटिंग जोर शोर से चल रही है। भोजपुरी के दर्शकों को निराश होने की जरूरत नही है। डायरेक्टर प्रड्यूसर दिन रात लगे है कैसे दर्शकों को इंटरटेंमेंट किया जाता रहे। अभी तीन फिल्मे है जिनकी शूटिंग चल रही है आए जानते है कौन फिल्मे है.
हामार सासु जी महान
रामा प्रसाद फिल्म प्रडक्शन के बैनर तले बन रहे फिल्म हामार सासु जी महान लीड रोल के संजना पाण्डे और किरण यादव है । किरण यादव एक बेहतरीन कलाकार भोजपुरी फिल्मों में मां और सास के किरदार के लिए जानी जाती है। फिल्म के डायरेक्टर अजय झा जी है सुपर डुपर हिट स्टोरी राइटर अरविंद तिवारी है। फिल्म की शूटिंग लखनऊ में जोर शोर से चल रही ।
सुहाग के बटवारा
याशी फिल्म प्रेजेंट सुहाग के बटवारा के निर्माता विनय सिंह, मोनिका सिंह, पंकज तिवारी जी है। इस फिल्म के निर्देशक प्रवीण कुमार गुदुरी रहने वाले है। फिल्म के स्टोरी राइटर की बात करे तो सुरेंद्र मिश्रा व विवेक मिश्रा के द्वारा लिखे गए है। फिल्म को बूस्ट करने के लिए फेमस एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा को लीड रोल में लिया गया है।
बेटी हो तो ऐसी
नीलाभ तिवारी फिल्म के बैनर तले फिल्म गांव के 5 बहनों पर आधारित फिल्म बेटी हो तो ऐसी फिल्म का शूटिंग चल रही है। फिल्म के निर्माता संदीप सिंह,नीलाभ तिवारी बड़े घर की बेटी जैसी सुपर हिट फिल्म के निर्देशन करने वाले निर्देशक संजीव बोहरपी फिल्म को निर्देश कर रहे है ,फिल्म के लेखक सत्येद्र सिंह है।
इन्हे भी पढ़े
B4U के भोजपुरी चैनल पर ऐसा पति मुझे दे भगवान का टीजर हुआ रिलीज।जानिए खास बात
मैं तेरी दुल्हन, दूल्हा तू मेरा भोजपुरी भूतिया फिल्म का टीजर हुआ रिलीज ।