ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म प्रेम की पुजारन बॉक्स ऑफिस पर बंबर कलेक्शन के बाद यूट्यूब पर जबरदस्त कमाल करते नजर आ रहा है। एक वीक में 12 मिलियन व्यू देखते ही देखते क्रॉस कर गया है।
प्रेम की पुजारन फिल्म की क्या है कहानी
फिल्म के स्टार्ट में ही खेसारी लाल जोरदार दमखम के साथ गुण्डो की जबरदस्त धुलाई करते नजर आते है। फिल्म की जैसे जैसे कहानी बढ़ता जाता है फिल्म रोमांचक मोड़ आता जाता है। रहिस घर की बिगड़े खेसारी लाल यादव को प्यार हो जाता है, एक एक्सिडेंट के दौरान खेसारी लाल के हाथो यामिनी सिंह यानी की रहिस घर की बेटी माग में सिंदूर भर जाती है। खेसारी लाल किसी तरह से उसे अपने घर के आता है ,यही नोक झोंक में यामिनी सिंह प्रेगनेंट हो जाती है, यामिनी सिंह उसे गिरवाना चाहती है खेसारी लाल जबरदस्त डायलॉग के साथ बोलते है एक बार बच्चा पैदा कर दे फिर तुमको घर से बाहर निकल देंगे । फिल्म बड़ा ही भावुक तब बन जाता है जब और एक एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता की फिल्म में एंट्री होती है और लास्ट सीन में यामिनी सिंह की एक्सीडेंट हो जाता है।
फिल्म के हिट बनाने ने महत्पूर्ण कलाकार शामिल है।
प्रेम की पुजारन को प्राड्यूस समर राज ने किया है और फिल्म का डायरेक्टर पंकज सिन्हा जी है और फिल्म के स्टोरी राइटर मनोज के कुशवाह जी है जिन्होंने जबरदस्त स्टोरी फिल्म के संवाद लिखी है। फिल्म के स्टारकास्ट की बात करे तो खेसारी लाल यादव एक्ट्रेस यामिनी सिंह, एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता, महेश आचार्य जैसे फेमस कॉमेडियन रहे है।
प्रेम की पुजारन के गाने
प्रेम की पुजारन हिट होने का श्रेय फिल्म के गाने को भी जाता है । गाने के लिरिक्स और म्यूजिक बेहतरीन कलाकार कृष्ण बेदर्दी द्वारा दिया गया है, साथ ही गाने के स्वर ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव, शिल्पी राज, प्रियंका सिंह, पलक पाण्डे ने दिया है। गाने का कोरियोग्राफर कनु मुखर्जी एवम रामदेवन जी है, ड्रेस आर्टिस्ट विद्या वसु अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।
इन्हे भी पढ़े
B4U के भोजपुरी चैनल पर ऐसा पति मुझे दे भगवान का टीजर हुआ रिलीज।जानिए खास बात।
मैं तेरी दुल्हन, दूल्हा तू मेरा भोजपुरी भूतिया फिल्म का टीजर हुआ रिलीज ।
भोजपुरी फिल्म 2024 के लिस्ट में बड़ी बड़ी फिल्म शुमार है । आइए जानते है कौन सी फिल्मे है लिस्ट में।