वट सावित्री व्रत 2024,06 जून को मनाया गया। सुहागिन महिला अपने पति के स्वास्थ्य,लंबी उम्र के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती है। आपको बता दू की बिहार यूपी में वट सावित्री व्रत काफी प्रचलित है। भोजपुरी इंडस्ट्री के सब छोटे बड़े कलाकार इस त्योहार को मानते नजर आए हैं।
पावर स्टार पवन सिंह अपने वाइफ ज्योति सिंह के साथ वट सावित्री व्रत त्योहार मनाते नजर आए।
पावर स्टार पवन सिंह वट सावित्री व्रत के शुभ मौके पर प्यार विश्वास एवम पत्नी के साथ नई उमंग के साथ मांग भरते नजर आए। दर्शकों को यह वीडियो काफी पसंद आया, दर्शक देखते देखते 2 लाख से अधिक लाइक और मिलियन से अधिक व्यू क्रॉस कर गया ।
सुपर स्टार यश कुमार अपने वाइफ निधि झा के साथ नजर आए
सुपर स्टार यश कुमार अपने वाइफ निधि झा के साथ नजर आए। आपको बता दू की हाल ही में यश कुमार और निधि झा प्यारा सा क्यूट बच्चे को जन्म दिया। माता पिता बनने के बात यश और निधि काफी खुशी जाहिर कर रहे है सोशल मीडिया पर । वट सावित्री व्रत पूजा के दौरान एक पिक में यश कुमार अपने बच्चे को हाथ में लिए निधि झा के साथ नजर आए लोगो ने काफी पसंद किया है ।
वट सावित्री व्रत यूपी बिहार में काफी प्रचलित है।
06 जून को पूरे यूपी बिहार इस त्योहार को मनाया, अपनी संस्कृति एवं सभ्यता को बनाए रखने में कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है । हर कलाकार अपने घर की सुख शांति व अपनी पति के लंबी आयु के लिए मनोकामनाएं रखते है।
इन्हे भी पढ़े
भोजपुरी ऐक्ट्रेस नम्रता मल्ला का बोल्ड सीन देख कर आप भी उनके फैन हो जायेगे।
भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी के आने वाली फिल्म दीदी no1 का फर्स्ट लुक हुआ जारी ।