काजल राघवानी दिखेंगी मुनिया फिल्म में। काला जादू दिखा के तांत्रिक बना रहे थे गांव वालों को बेवकूफ

Sony Kumari

हाल ही में एक नया फिल्म रिलीज होने वाला हैं इस फिल्म का नाम मुनिया है। इस फिल्म में काजल राघवानी मुख्य कलाकार के रूप में सामने आयेंगी। इस  फिल्म में सारे गांव के लोग तंत्र मंत्र को मानते हैं जिसमें जादू टोना पर गांव के लोग आधारित होते हैं। पर काजल राघवानी इसके विरुद्ध होती हैं। जादू टोना पर विश्वास दिला के तांत्रिक को सभी लोग भगवान मानते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस फिल्म में किसी का भी तबियत खराब होता है तो गांव के लोग तांत्रिक के पास ही ले जाते हैं मगर इसी कारण से काजल राघवानी के घर के एक बच्चे का तबियत खराब होने के कारण उसे तांत्रिक के पास ले जाते हैं पर सही समय पर हॉस्पिटल नहीं लेजाया जाने के कारण वह बच्चा मर जाता है।

काजल राघवानी के तांत्रिक के खिलाफ बोलने पर उसकी सांस उसे बहुत डांटती हैं।  पर कुछ दिनों बाद काजल राघवानी के पति का मृत्यु हो जाता हैं और उसे डायन कहते हुए गांव में लोग घर से बाहर निकाल देते हैं।

फिर बाद में काजल राघवानी का एक बेटी होता है जो पढ़ाई कर काला जादू को साइंस के माध्यम से दिखाती हैं जिससे गांव के लोग तांत्रिक को बहुत मारते हैं।

इन्हें भी पढ़ें: न्यू भोजपुरी फिल्म घुघटवाली सुपरस्टार आम्रपाली दुबे देखते ही फैंस होंगे दीवाने।

Share This Article
Leave a Comment