जानिए पावर स्टार पवन सिंह एक स्टेज शो करने का कितना चार्ज करते है।

मीडिया रिपोर्ट्स के बताते है की , पावर स्टार पवन सिंह को स्टेज शो में आने के लिए 10 से 15 लाख रुपये तक चार्ज करते है उनके द्वारा शो से फैंस का दिल बाग बाग हो जाता है।

BB Fitoor Rar
पवन सिंह स्टेज परफॉर्मेंस

Pawan Singh Stage show Fees: पवन सिंह की लोकप्रियता 2 ,3 सालो में काफी बड़ी है, भोजपुरी के पॉवर स्टार पवन सिंह को देखने के लिए लाखो में लोग आते है उन्हे अपने फैंस के मिलने का तक फुर्सत नही रहता है । उन्हे स्टेज शो करने के लिए देश विदेश में बुलाया जाता है उनके द्वारा एक स्टेज शो करने के लिए मंहगी फीस वसूली जाती है ।

पवन सिंह के लोकप्रियता उनके फैंस का प्यार 

Pawan Singh Stage show Fees: भोजपुरी फिल्म स्टार्स का जलवा अक्सर देखने को मिलता रहता है। लोकप्रियता के मामले में पावर स्टार पवन सिंह भी किसी अन्य स्टार की तरह ही लोकप्रिय हैं। भोजपुरी के फैंस के अलावा  अन्य इंडस्ट्री के फैंस पवन सिंह को खूब प्यार दुलार देते हैं। जब कोई गाना या फिल्म रिलीज की जाती है ,फैंस के प्यार से रिलीज होती है तो वह हिट ही नहीं बल्कि सुपरहिट हो जाती है। पवन सिंह के प्रशंसकों की संख्या लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है। फैंस अपने सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए पागल हो रहे हैं।  पावर स्टार पवन सिंह एक स्टेज शो होस्ट करने के लिए कितनी फीस लेते हैं।

एक्टर और सिंगर पावर स्टार पवन सिंह भी स्टेज शो की प्लानिंग करते है इस दौरान लाखों की संख्या में लोग उन्हें उनके फैंस देखने आते हैं। लोगों की भीड़ बहुत ज़्यादा होगी और उनसे संभालना मुश्किल हो जाता है कई बार । जब पवन सिंह मंच पर आते हैं उन्हें देख कर भीड़ उमड़ पड़ती है नीचे बैठे दर्शकों का उत्साह देखने लायक होता है। पवन सिंह के सुरूली आवाज पर फैंस झूमने लगते हैं।

आप पवन सिंह  के एक स्टेज शो के फीस कितने लेते है आइए जानते है ।

Pawan Singh Stage show Fees:  मीडिया रिपोर्ट्स के बताते है की , पावर स्टार पवन सिंह को स्टेज शो में आने के लिए 10 से 15 लाख रुपये तक चार्ज करते है उनके द्वारा शो से फैंस का दिल बाग बाग हो जाता है। इसके अलावा पवार स्टार पवन सिंह के स्टेज शो की डिमांड विदेशों में भी है। पवन सिंह जब देश से विदेश में स्टेज शो करने के जाते है  तो 35 लाख से 40 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं। इससे साफ पता चलता है कि उन्हें विदेश में स्टेज परफॉर्मेंस करने के लिए अपना खर्च दोगुना करना होता है।

इन्हे भी पढ़े

जानिए मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह के बारे में कही अनसुनी बातें।

शुरूआती करियर टी वी सीरियल से कैसे बनी भोजपुरी के सबसे फेमस एक्ट्रेस – आम्रपाली दुबे।

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now