मीडिया वार्ता में अभिनेता से नेता बन चुके पवन सिंह ने कहा किसी भी क्षेत्र में परिवार का सपोर्ट चाहिए होता है। इस पर पवन सिंह अपने वाइफ ज्योति सिंह की जमकर तारीफ किया, उन्होंने कहा एक समय में ज्योति मेरे खिलाफ थी लेकिन अब फुल सपोर्ट मिल रहा है ।
पत्नी को लेकर क्या कहा पवन सिंह ने।
हाल के इंटरव्यू में उन्होंने चुनाव और फैमिली सपोर्ट को लेकर बहुत कुछ कहा । रिपोर्टर ने पूछा लोकसभा चुनाव में पत्नी और मा का सपोर्ट मिल रहा है इसपर क्या कहेंगे? उन्होंने कहा किसी भी काम के लिए फैमिली का सपोर्ट बहुत जरूरी होता है , मां का आशीर्वाद और चाचा का आशीर्वाद है । वाइफ ज्योति सिंह का साथ है और भाई का सपोर्ट मिल रहा है ।
पावर स्टार पवन सिंह बिहार के लोकसभा निर्दलीय प्रत्याशी
पवन सिंह बिहार के काराकाट लोकसभा से निर्दलीय उम्मीदवार है । उनके फैंस और कार्यकर्ता जबरदस्त साथ मिल रहा है । वे कैची छाप चुनाव चिह्न को भुनाने को तैयार है । उनकी इस सीट की उम्मीदवारी काफी दिलचस्प रहने वाला है परिवार के साथ स्थानीय लोगों का काफी साथ मिल रहा है।
उनके इस इंटरव्यू के बाद फैंस का रिएक्शन
पावर स्टार पवन सिंह के इस इंटरव्यू ने उनके फैंस के भावनाओं को चूम किए है । मा का आशीर्वाद और वाइफ का प्यार पवन भैया का जीता पक्की है । काराकाट लोकसभा में चुनाव क्षेत्र में पवन सिंह जन सभाओं को सम्बोधित कर रहे है इसमें काफी क्रेज दिख रहा है ।
इन्हे भी पढ़े
दिनेश लाल यादव भाजपा लोकसभा प्रत्याशी 69, सदर आजमगढ़।
उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी मनोज तिवारी के जनसंपर्क कार्यक्रम।