उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी मनोज तिवारी के जनसंपर्क कार्यक्रम

BB Fitoor Rar
मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा उम्मीदवार

एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने मनोज तिवारी को उत्तर पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी घोषित किया है। जन साधारण फिर चाहते है एक बार फिर मनोज तिवारी को सेवा करने का भरसक मौका दिया जाए ।

21 मई को पूर्व सांसद अपने चुनाव क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित करेगे ।

आज सुबह 8 बजे BAV स्कूल गामड़ी,रोड नॉर्थ छोर से पूरा सुभाष महौला

दूसरी:  सुबह 10 बजे से गली no 16 विजय पार्क से गली no 17,18 से 28 पर समापन

सभा :दोपहर 3:30 बजे सरदार पटेल भवन नया गांव उस्मानमगर पर

जनसभा :पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी रात्रि 8 बजे C 44 गली no 6 सुदामा पूरी इतवार बाजार को संबोधित करेगे।

जनसभा :शाम 9:45 बजे जगत पर गांव के जनता को पूर्व सांसद मनोज तिवारी संबोधित करेगे ।

इन्हे भी पढ़े

जानिए मशहूर अभिनेता और राजनेता मनोज तिवारी जी की नेट वर्थ 2024।

आयाज खान के बर्थडे पर निरुआ कटा केक । दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है दोनो एक्टरों की जुगलबंदी

भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में क्या कहा अभिनेता संजय पाण्डे।

शिल्पी राज का जानिए कौन – कौन भोजपुरी गाना रिलीज़ होने वाली है।

भोजपुरी के गाने दर्शकों के लिए आज कल काफी लोगों को भोजपुरी गाने मायने रखने लगे है। भोजपुरिया दर्शक भोजपुरी के रीढ़ है इनके चाहने से ही भोजपुरी गाने को प्रसिद्धि मिली है।

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now