हिंदी फिल्म के अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार अपने आने वाली फिल्म बड़े मिया छोटे मिया को लेकर काफी सुर्खिया बटोर रहे है। इन दिनों ये दोनो बहुत मौज – मस्ती करते हुए दिखाई देते है। लोग इनके एंटरटेनमेंट से काफी खुश होते है जब भी इनके वीडियो सोशल प्लेटफार्म मे अपलोड होते है तो लोगों का प्यार मिलते दर नही लगती है और पिक्चर्स और वीडियो को वायरल होने मे दर नही लगती है।
टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की एक साथ पहली फिल्म
काफी चर्चा मे बने रहने वाली अपकमिंग हिंदी फिल्म बड़े मिया छोटे मिया टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की यह पहली फिल्म होने वाली है साथ मे इस फिल्म को लेकर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ काफी चर्चा मे बने हुए है। इस बार ईद मे शुभ मौके पर सलमान की फिल्म न आकर अक्षय और टाइगर धमाल मचाने जा रहे है जिसकी गूंज देश के कोने कोने मे सुनाई देने वाली है इस फिल्म को ईद के दिन लोगों की खुशियों मे और खुशी भरने के लिए रिलीज़ की जा रही है। इस फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफ़र है इस फिल्म का बजट 3.5 बिल्लियन भारतीय रुपया है। यह मूवी काफी हाई बजट के साथ बनाई जा रही तो इस मूवी को अच्छा करने की चांस कुछ ज्यादा हो सकती है।
View this post on Instagram
टाइगर श्रॉफ ने बनाई अक्षय कुमार को अप्रेल फुल
इन दिनों अक्षय और टाइगर काफी मस्ती कर रहे है वे दोनो मस्ती करते थक नही रहे है वे जहां चाहे मस्ती करना स्टार्ट कर देते है वे अपने फैंस के साथ अपनी मस्ती भारी वीडियो पोस्ट साझा करने मे संकोच नही करते जी तोड़ कर मस्ती करते है। अभी हाल हि मे टाइगर श्रॉफ ने 1 अप्रैल को अक्षय कुमार को अप्रैल फुल बनाया हुआ ये की टाइगर श्रॉफ एक कोका कोला के धाई लीटर वाले बोतल को जोर से हिला कर रख दिया
और किसी चीज के लिए टाइगर अक्षय को बुलाने लगे जब अक्षय दौरकर भागते हुए आय तो टाइगर ने उन्हे कोका कोला बोतल के ढक्कन को खोलने के लिए कहा उसके बाद जैसे ही अक्षय ने ढक्क्न खोला कोका कोला के उरते हुए फेन ने उनका पुरा मुह भीगा दिया। टाइगर ने यह बनाते हुए लोगो के साथ अपना यह मस्ती भरा वीडियो इंस्टा – फेसबुक के जरिये लोगों के साथ साझा किया इन दोनो की मस्ती देखते हि बनती है। ये दोनो अपने आनेवाली मूवी बड़े मिया छोटे मिया को लेकर काफी उत्साहित है इसलिए इनदोनो को अभी जो चाहे जी करने को दिल कर रहा है।