हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए अप्रैल का महीना कोई फिल्म उत्सव से कम नहीं है अप्रैल में कई दिग्गज अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के फिल्मे होंगी रिलीज लेकिन 10 अप्रैल 2025 को एक साथ कई फिल्मे होगी रिलीज तो देखने यह है की किसका सिक्का बॉक्स ऑफिस पर चलता है।
सनी देओल Jatt
जाट यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसको मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित किया गया है फिल्म में सनी देओल सहित रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर और स्वरूपाघोष जैसे अभिनेता और अभिनेत्री अपनी अभिनय प्रदर्शित करेंगी। इस फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इस फिल्म को 10 अप्रैल 2025 को नजदीकी सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा।
View this post on Instagram
राजकुमार राव bhul chuk maaf
यह फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसके निर्देशक करण शर्मा है इस फिल्म को दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है इसमें राजकुमार राव, वामीका गब्बी, अलोकनाथ शर्मा, मनोज जोशी, सुप्रिया पाठक जैसे कई कलाकार इस फिल्म के हिस्सा है यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज किया जा रहा है अगर आप कॉमेडी ड्रामा फिल्मों के फैन है तो राजकुमार राव के अंदाज में इस फिल्म का लुत्फ जरूर उठाए।
प्रभास की द Rajasaab
यह एक हॉरर कॉमेडी ड्रामा तेलुगु फिल्म है जिसे पीपल मीडिया फैक्ट्री (People Media Factory), मैत्री मूवी मेकर्स (Mythri Movie Makers) के बैनर तले फिल्माया जा रहा है इसके मुख्य किरदार प्रभाष, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार है अगर आप हॉरर कॉमेडी फिल्म के दीवाने है तो यह फिल्म देखना न भूले यह फिल्म आपके नजदीकी सिनेमा घरों में 10 अप्रैल 2025 को रिलीज की जा रही है।
गिप्पी ग्रेवल Akaal
यह एक पंजाबी और हिंदी भाषा का का मिश्रण फिल्म है यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस और हम्बल मोशन पिक्चर् faczo के बैनर तले बनाया जा रहा है यह एक इतिहास एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसके मुख्य भूमिका में गिप्पी ग्रेवाल, गुरप्रीत घुग्गी, निमरत खैरा, निकीटिन धीयर आदि कई कलाकार इसमें अपनी उस्पस्थिति दर्ज करा रहे है इस फिल्म को सिनेमाघरों में 10 अप्रैल 2025 को रिलीज किया जा रहा है।
इन्हें भी पढ़ें:-
Rasha Thandani की पॉपुलैरिटी का सीक्रेट क्या है चलिए जानते है
वो कौन सी चांद दिखाई देगी “The Girlfriend” में,सिनेमाघरों में दस्तक देने आ रहा है।
Jaadu video song हुआ रिलीज जानिए कौन अभिनेता है इस गाने में