हो जाई कलर करिया भोजपुरी का नया गाना कब होगा रिलीज जानिए डेट

Dikshant Rishidev

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आज के डेट में वीडियो गाने का चलन काफी रफ्तार पकड़ा हुआ है। कई अभिनेता और सिंगर के गाने आए दिन आते रहते है क्योंकि आज की युवा पीढ़ी सोशल मीडिया और मनोरंजन का आनंद लेने के लिए काफी अत्साहित रहती है। इन्ही की मांगों पर रितेश पांडे लेकर आग गए नया वीडियो सॉन्ग।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हो जाई कलर करिया

इस सॉन्ग को आवाज रितेश पांडे और शिल्पी राज की टक्कर में शिवानी सिंह ने दिए है इसके लिरिक्स दीपक देशमुख द्वारा लिखित है और म्यूजिक जे पी तिवारी ने दिए है निर्देशक गोविंद प्रजापति है। इस वीडियो सॉन्ग को जल्द ही “ridhi music world present” आँफिशियल यूट्यूब चैनल द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

इस में अभिनय करने वाली अभिनेत्री पल्लवी सिंह और अभिनेता और गायक रितेश पांडे इसमें बिजली ढाहने वाले है जल्द यह सॉन्ग रिलीज किया जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें:-

नीलकमल सिंह का licensee video song जिसके रिलीज होने के बाद देखिए हुआ क्या?

अंगना में खनके कंगना भोजपुरी फिल्म का टीजर कब होगी रिलीज?

 

 

 

Share This Article
Follow:
मेरा नाम दीक्षांत ऋषिदेव है मैं बिहार का रहने वाला हूं मैंने पूर्णिया यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। मुझे इंटरटेनमेंट और बिजनेस के बारे में लिखने का काफी सालों का अनुभव है। आपलोगो तक सटीक जानकारी की पहुंच मेरी जिमेददारी है।
Leave a Comment