बिना हसुआ के बानी भोजपुरी वीडियो सॉन्ग हुआ रिलीज जानिए इनके सिंगर और स्टार्स

Dikshant Rishidev

बिना हसुआ के बानी भोजपुरी वीडियो सॉन्ग रामनवमी के शुभ अवसर पर 6 अप्रैल 2025 को यूट्यूब आधिकारिक चैनल Vijay Chauhan Official पर रिलीज किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बिना हसुआ के बानी भोजपुरी वीडियो सॉन्ग मेकर्स?

यह सॉन्ग भोजपुरी सॉन्ग से सबको नचा देनी वाली शिल्पी राज और नए नए उभरे सिंगर विजय चौहान ने इसको अपने मधुर आवाज दिए है। इस सॉन्ग के लिरिक्स रवि चौहान द्वारा रचित है और संगीतकार कान्हा सिंह डायरेक्टर राजेश गुप्ता है। Vijay Chauhan Official पर यह वीडियो अपलोड है और प्रोड्यूस विजय चौहान द्वारा ही की गई है।

इस वीडियो सॉन्ग के स्टार्टिंग में विजय चौहान और अभिनेत्री शिवानी गुप्ता है इस सॉन्ग में अभिनेत्री गेहूं की खेत में गेहूं काटतीहुई नजर आ रही है और गेहूं काटने से मना कर रही है और अभिनेता उनको समझने की कोशिश में लगे है।

इन्हें भी पढ़ें:-

काजरा कटार बा अरविंद अकेला कल्लू का गाना जल्द आप सबके बीच में जानिए कब आ रही है

सरस सलिल भोजपुरी सिने अवॉर्ड्स शो किस दिन होगा जानने के लिए बेचैन दर्शक

 

Share This Article
Follow:
मेरा नाम दीक्षांत ऋषिदेव है मैं बिहार का रहने वाला हूं मैंने पूर्णिया यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। मुझे इंटरटेनमेंट और बिजनेस के बारे में लिखने का काफी सालों का अनुभव है। आपलोगो तक सटीक जानकारी की पहुंच मेरी जिमेददारी है।
Leave a Comment