महादेव का गोरखपुर फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दी गई है । दर्शकों के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है, आपको बता दू की भोजपुरी के एवरग्रीन सुपर स्टार महादेव का गोरखपुर से भोजपुरी फिल्मों के फिर एक बार धमाल मचाने आ गया है। सुपर स्टार रवि किशन राजनीतिक , बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके है। आए जानते है क्या है सुपर स्टार रवि किशन को नई लुक की कहानी …
महादेव का गोरखपुर का ट्रेलर हुआ आउट
सीसी शाह एंड सांस प्रेजेंट वाया फिल्म्स इन एसोसिएट विथ रवि किशन प्रोडक्शन के बैनर तले महादेव का गोरखपुर टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दी गई है आपको बताते चले महादेव की जादुई शक्ति और उसके गलत हाथों के दुरुपयोग से सम्बन्धित कहानी होने वाली है जिला गाजियाबाद के आईपीएस ऑफिसर के रोल में जबरदस्त लुक में एवरग्रीन सुपर स्टार रवि किशन नजर आ रहे है । आपको बता दू की रवि किसन की भोजपुरी इंडस्ट्री में कमबैक से जान आ गई है, और दर्शकों को भी बेसब्री से इंतज़ार था उनका ।
महादेव का गोरखपुर के स्टार
दोस्तो आपको बताते चले की इस फिल्म को जबरदस्त टीआरपी रवि किशन के मुख्य और जोरदार किरदार से मिलने की उम्मीद है । इस फिल्म के प्रोड्यूसर प्रितेश शाह जी है और साहिल शंकरण को प्रोड्यूसर अरविंद सिंह इस फिल्म के लेखक साई नारायण जी है ।
ट्रेलर को देखकर क्या कहा दर्शकों ने
दोस्तो आपको बता दू की फिल्म महादेव का गोरखपुर एक ट्रेलर दो महीने रिलीज की गई थी जो दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया तब से भोजपुरी के दर्शकों का इंतजार था इसके अगला आने वाला ट्रेलर का । ट्रेलर आने के बाद सुपर स्टार रवि किशन के बोल रेशे है फिल्म जल्दी से जल्दी रिलीज करो सब्र का बांध टूटा जा रहा है ।
इन्हे भी पढ़े
टीआरपी क्वीन अंजना सिंह ने कहा ऐसी फिल्में आजतक नहीं की जानिए क्या कहा एक्ट्रेस ने
भोजपुरी के दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी एक से बडकर एक फिल्म रिलीज होने वाली है जानिए