होली को लेकर भोजपुरी कलाकार काफी उत्साहित है और भोजपुरी के फैंस को एक से बढ़कर एक जबरदस्त,उनके पसंदिता कलाकार द्वारा होली के शुभ मौके पर सौगात दिया जा रहा है। आने वाले दो चार दिनों में एक से बडकर एक सुपरहिट सॉन्ग देखने को मिलेंगे। आइए बात करते है कौन कौन सॉन्ग रिलीज हुआ है और होने वाले है ।…
हमार साथ दिहस
यश कुमार इंटरटेनमेंट के बैनर तले हिट फिल्मों के शूटिंग के साथ भी यश कुमार एक के बाद एक जबरदस्त गाने देकर लोगो में बहुत कम समय में अपना अलग पहचान बनया है । हमार साथ दिहस गाने को खुद यश कुमार और फेमस गायिका प्रियंका सिंह ने आवाज देकर हिट बनाया है । गाने के निर्माता यश कुमार व निधि मिश्र है और निर्देशक सुजीत वर्मा जी ने किया है । एक्टर यश कुमार एक्ट्रेस केतली शर्मा के साथ इस गाने में जबरदस्त जुगलबंदी देखने को मिलेगी ।
कमर ताड़ीखाना भईल
सुजय म्यूजिक वर्ल्ड के बैनर तले भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल के आने वाले होली सॉन्ग का फर्स्ट लुक वायरल हो रहा है। कमर ताड़ीखाना भईल गाने को खेसारी लाल यादव ने आवाज दिया है साथ में खूबसूरत अदाकारा रक्षा गुप्ता के साथ जोरदार ठुमके लगाते हुए नजर आने वाले है । गाने के निर्माता शुभम सिंह और गीत पिंकू बाबा ने जबकि संगीत ए बी गुप्ता ने दिया है ।
रंगरेज बलम
अजयक्स डिजिटल के बैनर तले गजब आवाज के साथ विजय चौहान रंगरेज बलम रिलीज हो गई है। मशहूर गायक और एक्टर विजय चौहान व एक्ट्रेस प्रियंका महाराज के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे है । दर्शकों के द्वारा यह जोड़ी काफी पसंद किया जा रहा है । रंगरेज बलम के गीत बीटू विद्यार्थी संगीत अजय सिंह तथा अन्य अन्य कलाकार शामिल है ।
राम पहुना संग होली
आपको बता दू की अक्षरा सिंह के बैनर तले राम पहुना संग होली भोजपुरी के ब्यूटी आइकन। एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह और एक्टर और सिंगर यश कुमार के संग देखा जा रहा है । गाने कंपोज मनोज
इन्हे भी पढ़े