ABCD फिल्म एंड इंटरटेंमेंट एंड डिवाइन के बैनर तले बने फिल्म कटान इन दिनों काफी चर्चा में है । भोजपुरी के मशहूर अभिनेता संजय पाण्डेय अपने आने वाले फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है । संजय पाण्डेय की फिल्म कटान आपको बता दे की 70 लाख की बजट पर बनकर तैयार हुई फिल्म है ।
फिल्म कटान के ट्रेलर हुआ आउट
निर्देशक धीरू यादव के निर्देशन में बनी फिल्म कटान का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर के रिलीज पर मशहूर भोजपुरी सुपर स्टार फिल्म एक गम्भीर विषय पर बनी है । दर्शक कितना प्यार हमारे काम को देते है देखना ये है । एक्टर संजय पाण्डेय ने कहा 70 लाख में बनी फिल्म हीरो के तौर पर सारा समय और समर्पण दिया है । वे सोच रहे और परेशान है की फिल्म निर्माण में पैसे खर्च हुए कैसे वापस आयेंगे । लेकिन उन्होंने निर्देशक धीरू यादव के प्रति आभार। प्रकट किया है जिन्होने उन पर विश्वास कर इतना बड़ा निर्णय लिया है।
फिल्म कटान के अन्य महत्त्वपूर्ण कास्ट
एबीसीडी फिल्म एंड इंटरटेंमेंट एंड डिवाइन फिल्म के बैनर तले प्रोड्यूसर और डायरेक्टर धीरू यादव के निर्देशन में मुख्य भूमिका में संजय पाण्डेय, चांदनी सिंह , अनिल रस्तोगी , मनमोहन तिवारी,अभय कबीर,रामचंद,कियारा सोनी, रचना सिंह , सीमा मोदी ,संजीव यादव साथ ही अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है ।
दर्शकों का क्या रिएक्शन है फिल्म कटान के ट्रेलर पर
अभी हाल ही में वार्ड वाइड रिकॉर्ड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर ट्रेलर रिलीज करते ही वायरल हो रहा है । फिल्म अभिनेता संजय पाण्डेय लोग सभी रूप में पसंद करते है । भोजपुरी के दर्शकों के द्वारा अंदेशा है की यह फिल्म सुपर डुपर हिट होगी ।
इन्हे भी पढ़े
भोजपुरी के दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी जानिए कौन कौन भोजपुरी फिल्म की शूटिंग चल रहा है ।