होली की मस्तियों में झूमते हुए कल्लू के अगला भोजपुरी गाना काजरा कटार बा यह अरविंद अकेला कल्लू का आगामी गाना होने वाला है 2025 की। इस गाने के टीजर यूट्यूब चैनल DRS Music पर अपलोड कर दी गई है जिसे काफी अच्छा रिएक्शन मिला है।
काजरा कटार बा सॉन्ग वीडियो मेकर्स?
यह गाना सिंगर अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज के स्वर को अपना माध्यम चुना है और सुभदयाल सोहरा के लेखनी का इस्तेमाल किया है वहीं संगीतकार आर्या शर्मा है वीडियो को स्पॉन्सर Paradise Production के तरफ से किया गया है।
इसके स्टारिंग में अभिनेता और गायक अरविंद अकेला कल्लू और भोजपुरी इंडस्ट्री में नया चेहरा से परिचय इशानी घोष है जिनके एक्टिंग वीडियो के जरिए भोजपुरी दर्शको के लिए मनोरंजन का साधन होने की उम्मीद है।
View this post on Instagram
काजरा कटार बा वीडियो सॉन्ग की रिलीज कब?
DRS MUSIC ने इसके टीजर तो अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दी है और यह आश लगाए जा रहे है की इसके फूल वीडियो सॉन्ग जल्द ही दर्शको के बीच में अपनी पहली सांस लेगी।
इन्हें भी पढ़ें :-
डांसर पिया ने मचाई धूम क्या आपने देखा? नही देखा तो जल्दी देखे
धड़ब न हसुआ के बेट भोजपुरी गाना जल्दी ही आने वाला है आपके बीच
मनी मेराज और बन्नू डी ग्रेट एक बार फिर ड्रेस काला काला में नजर आयेगे।