पेन इंडिया सुपरस्टार रामचरण अपने 40वां बर्थडे पर अपने चाहने वाले को रिटर्न गिफ्ट दिया है। आपने आने वाले फिल्म फेड्डी का फोर्ट लुक जारी किया है। गेम चेंजर के बाद उनकी ये आने वाले बड़ी फिल्मों में से एक होने वाला है। फैंस को बेसब्री से अपकमिंग फिल्म के फर्स्ट लुक का इंतजार था।
कौन होंगे निर्देशक
आपको बताते चले कि इस फिल्म का टाइल #Rc16 रखा गया था, इस फिल्म के निर्देशक बुची बाबू होने जा रहे है। फिल्म को लेकर काफी सस्पेंस बनाए रखे है,कब रिलीज होगा, फिल्म के अन्य स्टारकास्ट क्या होंगे निर्माता द्वारा इस बात को आउट नहीं किया गया है।
फेड्डी के फर्स्ट लुक में कैसे दिख रहे है राम चरण
फेड्डी के फर्स्ट लुक में अलग ही दिखते नजर आ रहे है रामचरण,तीखे आंखे, बड़ी बड़ी दाड़ी, नाके में नथ पहने हुए है, यह लुक पुष्पाराज से काफी मिलते जुलते दिखाई देते नजर आ रहे है।
इन्हें भी पढ़ें:
एक फैन ने “काजल अग्रवाल” के पोस्ट कर कॉमेंट किया मिल्की क्वीन जानिए क्या हुआ तब