भोजपुरी में हिट के बाद हिट फिल्में देकर पावर स्टार पवन सिंह अब लोकसभा चुनाव में शिरकत करेंगे

BB Fitoor Rar

इन दिनों भोजपुरी के स्टार राजनीतिक में भी अपना किस्मत आजमा रहे है मनोज तिवारी, रवि किशन आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के अलावा अन्य कलाकारों में मौका मिला है उसने इसे भुनाए रखने में कोई कसर नही छोड़ी । ऐसे में पावर स्टार पवन सिंह कैसे जनता के प्यार से दूर रहते उन्होंने जी बिहार झारखंड न्यूज के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि इस बार लोकसभा का चुनाव लडूगा। Zee bihar jharkhand के एंकर के द्वारा पूछने पर पार्टी नाम और किस क्षेत्र से लाडगे स्पष्ट नही किया ।

पावर स्टार पवन सिंह 2014 से लोकसभा चुनावों में रुचि लेने लगे थे ।

पावर स्टार पवन सिंह ने कहा 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए युवाओं के बीच उन्होंने प्रचार किया उसके बाद 2019 के चुनावो में भी उन्हें भाजपा के टिकट पर वेस्ट बंगाल हावड़ा से चुनाव लडने के प्रस्ताव आया लेकिन किसी कारणवश उनके हाथ न लग सकी ।

पावर स्टार पवन सिंह ने सुपर स्टार खेसारी लाल के आपसी मुद्दे पर क्या कहा ?

पावर स्टार पवन सिंह ने क्लियर कहा इंडस्ट्री के सभी लोग के परिवार की तरह है एक्टर खेसारी लाल को अपना छोटा भाई मानते है । उन्होंने एंकर के बोलने का कहा इंसान के जरिया होता है लेकिन कोई किसी को आगे बढ़ा नही सकता वो उसके मेहनत और टायलेंट पर डिपेंड करता है । उन्होंने के कहा हर नए कलाकार को मौका मिले उसके टायलेंट के दम पर आगे बढ़े साथ ही कहा जितने नए कलाकार को मौका मिलेगा इंडस्ट्री उतनी ही बड़ी होती चले जायेगी ।

सुपर हीट सॉन्ग जिनके क्रेज विदेशो में भी है क्या कहा एक्टर पवन सिंह ने

पावर स्टार पवन सिंह ने अपने हीट सॉन्ग की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा 15 साल से ऊपर हो चुके रिलीज हुई जब लगावे लू लिबिस्टिक कतर दुबई लंदन विश्व में ख्याति मिली । जब उन्हें इस सॉन्ग के सिंगर के तौर पर उन्हें वीडियो में पहचाना जाता है उन्हे आनंद की अनुभूति होती है ।

इन्हे भी पढ़े

भोजपुरी अदाकारा स्मृति सिन्हा की पहली मराठी फिल्म मुशाफिरा रिलीज

भोजपुरी ड्रामा ,कॉमेडी थ्रिलर से भरपूर हमार नाम बा कन्हैया का फैंस को इंतजार है

क्या आपको पता है खेसारी लाल यादव एक स्टेज शो करने का कितना चार्ज करते है आप जानकार हैरान हो जाएंगे

रंग दे बसन्ती का टीजर हुआ वायरल । आने वाली फिल्म को लेकर खेसारी लाल उत्साहित है।

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now