भोजपुरी के दर्शकों और होली के अवसर पर सुपरहिट गाने भोजपुरी के कलाकार एक के बाद एक रिलीज किया जा रहा है । 2024 के होली सॉन्ग जमकर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल हो रही है दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है । आए इस सप्ताह रिलीज हुई सॉन्ग के बारे में जानते है डिटेल से …
का कईलू ए जान
पवन सिंह आफिशियल के बैनर तले का कईलू ए जान यूट्यूब पर जमकर देखा जा रहा है । आपको बता दू की इन दिनों का कईलू ए जान सोशल मीडिया नेटवर्क पर पहले स्थान आप ट्रेंड कर कर रहा है । देखते ही देखते 6 मिलियन से अधिक बार देखा जा रहा है । का कईलू ए जान के स्वर पवार स्टार और गायक पावन सिंह और गायिका अनुपमा यादव जी है । वही गीतकार रोशन सिंह विश्वास , संगीत प्रियांशु सिंह , डॉयरेक्टर बिभान्यशू तिवारी अन्य महत्वपूर्ण कलाकार है ।
जा ए करेज़ा 2
वेस्ट भोजपुरी के बैनर तले सुपर स्टार और गायक खेसारी लाल और गायिका शिल्पी राज जा ए करेज़ा 2 इन तीनो काफी पसंद किया जा रहा है । आपके जानकारी के लिए बता दू खेसारी लाल और उनके साथ जबरदस्त खूबसूरत अदाकारा सपना चौहान के ठुमके काफी पसंद आ रहे है । इश्के गीतकार कृष्ण बेदर्दी , संगीतकार आर्या शर्मा परिकल्पना महेश परदेशी वीडियो और कोरियाग्राफर लकी विश्वकर्मा के साथ अन्य बेहतर कलाकार है ।
यार वाला फीलिंग होली में
ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के बैनर तले सोनी सिंह और सृष्टि भारती के आवाज में जबरदस्त रूप से लोगो मे पहचान बनाने में कामयाब हुआ है । यार वाला फीलिंग होली में में एक्टर गौरव कुशवाहा और एक्ट्रेस पारुल यादव जबरदस्त लुक में दिख रेशे है । इसके गीत राजदेव रंगोली संगीत यमन सिंह वीडियो प्रोड्यूशन और निर्माता राजकुमार सिंह जी है ।..
देवर रंग बरसे
वर्ल्ड वाइड प्रोडिशन की प्रस्तुति देवर रंग बरसे गाने के स्वर विकास सोनकर ,संध्या सरगम जी ने दिया है । साथ ही गीतकार राकेश निराला संगीत ओम खा अन्य कलाकार शामिल है ।
इन्हे भी पढ़े