भोजपुरी के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के फैंस उनके आने वाली फिल्म हमार नाम बा कन्हैया को लेकर उत्साहित नजर आते देख रहे है। फिल्म की शूटिंग साल के आखरी महीने दिसंबर तक चली है । फिल्म के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज से अनुमान लगाया जा सकता है फिल्म कॉमेडी से भरपूर और पारिवारिक होने वाली है ।
क्या है हमार नाम बा कन्हैया टीजर
आपको बता दूं कि अभी हमार नाम बा कन्हैया का टीजर नही आया है । कुछ निजी कारणों से इस फिल्म के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव व्यस्त चल रहे है। इनके डायरेक्टर फिल्म को सुपर हीट बनाने के लिए एक अच्छे और इंगेज्ड तारीख को तलाश रहे है । सोशल मीडिया में वायरल तस्वीरों से इस फिल्म के जोरदार ठहाके लगने का अंदेशा है ।
वायरल तस्वीर में नजर आते सुपर स्टार दिनेश लाल यादव एक्टर अयाज खान फिल्म निर्देशक विशाल वर्मा सीन को देखकर हसी नही रुकती देख रही है । फिल्म जबरदस्त कॉमेडी के साथ पारिवारिक होने वाली है अपने परिवार के साथ इस फिल्म को देखने में आपको किसी भी तरह के संकोच नही होगा । आपको बता दू की फिल्म बनकर तैयार हो चुकी है जल्द ही फिल्म मेकर द्वारा टीजर लांच किया जाएगा ।
हमार नाम बा कन्हैया फिल्म के कास्टिंग एक्टर
गिरिराज प्रॉडक्शन के बैनर तले फेमस फिल्म निर्देशक विशाल वर्मा के निर्देशन में फिल्म में सुपर स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, फिल्म को जबरदस्त तड़का लगाने के लिए फैमस एक्टर संजय पाण्डेय, एक्टर अयाज खान, एक्टर समर कात्यान मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे ।
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के 2024 आने वाले फिल्म
सुपर स्टार दिनेश लाल यादव 2024 में अपने फैंस के लिए फिल्मों का बरसात करने वाले है । गोवर्धन, माई ,कलाकंद , मेरे हसबैंड की शादी है जैसे अनेक फिल्म बनकर तैयार है जल्द ही इनके टीजर भी रिलीज होने वाली है ।
इन्हे भी पढ़े
रंग दे बसन्ती का टीजर हुआ वायरल । आने वाली फिल्म को लेकर खेसारी लाल उत्साहित है।
Bhojpuri Industry में एक नये हीरो ‘ आकाश यादव ‘ की entry जो ऑडियंस को काफी एंटरटेन की थी
बेहतरीन अभिनय से “आशिकी” को हिट बनाया सुपर स्टार खेसारी लाल और आम्रपाली दुबे
नथुनिया पे गोली मारे Neel kamal singh और Shilpi raj का gana सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल