भोजपुरी अदाकारा स्मृति सिन्हा की पहली मराठी फिल्म मुशाफिरा रिलीज

BB Fitoor Rar

बेहद खूबसूरत और मशहूर भोजपुरी अदाकारा भोजपुरी फिल्मों में जलवा बिखरने के बाद मराठी फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमा रही है । भोजपुरी एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा की पहली फिल्म मुसाफिरा से मराठी फिल्मों में अपनी डेब्यू कर रही है । उनकी फिल्म 2 फरवरी को बड़े पैमाने पर रिलीज को लेकर उत्साहित नजर आ रही है । साथ ही भोजपुरी के पहले स्टार बन गई है जिन्होंने मराठी फिल्मों में काम करने का खिताब मिल गया ।

फिल्म मुसाफिरा के अन्य स्टार

इस फिल्म में स्मृति सिन्हा के साथ देने के लिए मराठी सुपर स्टार पुष्कर जोग, पूजा सावंत, दिशा परदेशी और पुस्कराज चिरपुटकर मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे ।

क्या कहा स्मृति सिन्हा ने फिल्म मुसाफिरा को लेकर

स्मृति सिन्हा इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है उन्होंने कहा  यह मेरे लिए एक शानदार मौका था अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने के लिए । मैने इसको अच्छे से किया है और मुझे पूरा यकीन है कि मेरे काम को मराठी ऑडियंस को  काफी पसंद आने वाली है । साथ ही हिंदी भाषी लोगो को मेरी यह फिल्म मुसाफिरा काफी आकर्षित करेगी ।

बेहद खास रहा 2023 स्मृति सिन्हा के लिए

बीते वर्ष स्मृति सिन्हा ने एक से बडकर एक फिल्म दिए, बल्कि अपने जीवन्त अदाकारी से बॉक्स ऑफिस पर  खुब वाहवाही भी लूटी । यही वजह है की निर्देशक की वह पसंद बनती चली गई  इसका। फायदा उनके करियर पर देखने को मिल रहा है ।

स्मृति सिन्हा की 2023 के खास फिल्मे

अलबम दुआबा के बड़ी सफलता के बाद सनम बेवफा ,सनक जीने की तमन्ना, हर हर गंगे, बबलू की बबली  साथ ही रियलिटी शो बिग मम साहब , फेमिना फिल्मफेयर अवार्ड को होस्ट की है और साल 2024  धमाकेदार शुरुआत की  मराठी फिल्म मुसाफिरा से की है ।

इन्हे भी पढ़े

भोजपुरी ड्रामा ,कॉमेडी थ्रिलर से भरपूर हमार नाम बा कन्हैया का फैंस को इंतजार है

क्या आपको पता है खेसारी लाल यादव एक स्टेज शो करने का कितना चार्ज करते है आप जानकार हैरान हो जाएंगे

रंग दे बसन्ती का टीजर हुआ वायरल । आने वाली फिल्म को लेकर खेसारी लाल उत्साहित है।

Filmchi Music Awards Patna 2024: खेसारी लाल ने जीते बेस्ट सिंगर का अवार्ड पवन सिंह चुने गये गोल्डन वॉइस ऑफ द ईयर। इन सितारों ने भी अवार्ड किये अपने नाम

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now