खेसारी लाल और आम्रपाली दुबे की 2023 में रिलीज हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया । इस मूवी की लहर बरकरार है । इस मूवी को Enter10 Rangeela के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते ही दर्शकों द्वारा जबरदस्त देखा जा रहा है ।
क्या है आशिकी फिल्म की कहानी ?
सुपरस्टार खेसारी लाल दमदार एक्शन के साथ मूवी की शुरुआत होती है , गुंडों की साउथ इंडियन स्टाइल में जमकर धुलाई के बाद मूवी की मुख्य कहानी की शुरुआत होती है । एक्टर दुबे खानदान उच्च वर्गीय परिवार मान मर्यादा से संपन्न व्यक्ति के पुत्र रहता है लाड प्यार से बिगड़ा हुआ लड़का अपने दोस्त के शादी के दौरान डाला बनाने वाले की लड़की से प्यार हो जाता है ।
पिता के विरुद्ध आकार एक्टर डाला बनाने वाले की लड़की (आम्रपाली दुबे) से शादी कर आता है जिस दिन उनके पिता के पसंद की लड़की से शादी होने वाला रहता है। महशूर अभिनेत्री आम्रपाली दुबे शादी के बाद लड़का का पिता घर से निकल देते है। दोनो शमशान में झोपड़ी बना कर रहने लगते है इस दौरान लड़का का पिता अपने गलती का एहसास करते हुए बेटे बहु को लेने आते है की मंडप में शादी न होने वाले लड़की के पिता द्वारा उनकी हत्या कर दी जाती है । खेसारी लाल को शमशान घाट पर अपने पिता की मौत का कारण का पता लगने पर बदला लेने के साथ मूवी की हैप्पी एंडिंग हो जाती है ।
मूवी में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता
निर्माता प्रदीप के शर्मा और पराग पाटिल निर्देशन में सामाजिक बुराइयों पर बनी भोजपुरी के शानदार फ़िल्मों मे से है ।सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी के मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की इस फिल्म में बेहतरीन जुगलबंदी देखी गई है । आशिकी में जोरदार भूमिका निभाने वाले कैरेटर में कुणाल सिंह, प्रकाश जैश श्रुति राउ ।
सॉन्ग रोमांस और दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाला है ।
सिंगर श्याम देहाती और विजय चौहान ने जबरदस्त आवाज में गाना गाया है। साथ में सॉन्ग में जोरदार आम्रपाली दुबे की लटके झटके के साथ रोमांस दिखाया गया है । फिल्म के बीच बीच में बॉलीवुड सॉन्ग की रीमेक तू ही आशिकी का ट्यून दिया गया है जो मूवी को गहरा प्यार के प्रभाव को देखने के लिए किया गया है ।
8 मिलियन व्यु 9 दिनों में पार कर गया
हाल के दिनो मे भोजपुरी के दर्शकों में लगातार वृद्धि हुई है , ऑफियल चैनल पर मूवी अपलोड होते ही व्यू मिलियोनो में जाति हैं। सुपर स्टार खेसारी लाल और आम्रपाली दुबे की लोकप्रियता ने जबरदस्त रूप से मूवी को हिट दिया है ।