पवन सिंह की चापs धन हो सॉन्ग धमाल मचाया

BB Fitoor Rar

ए… का ह.. ए… हेने आवा एक्ट्रेस मनीषा यादव हल्का सिल्वर कलर सारी में अपने अदाओं से अपने लटके झटके सुपर स्टार पवन सिंह को रिझाने की कोशिश करती है। पवन सिंह हल्का ग्रीन जैकेट,ब्लैक जींस में एटीट्यूड में नजर आते है। सॉन्ग में जोरदार एक्ट्रेस मनीषा यादव और  पावर स्टार पवन सिंह की जुगलबंदी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है ।

सॉन्ग के बैकग्राउंड सीन में चमकता लाइट के साथ धुंधला एफेक्ट के साथ बेड का इस्तेमाल किया गया है जिसपर रेड बेडशीट डाला है । सॉन्ग के दूसरे बैकग्राउड सीन पवन सिंह और मनीषा यादव रेड दिल वाली कमरे में रोमांस करते नजर आते हैं।

चापs धन हो सॉन्ग के सिंगर

पावर स्टार पवन सिंह एक्टिंग बेहतरीन अभिनय के साथ रोमांटिक और मखमली आवाज के लिए जाने जाते है उन्होंने जबरदस्त अंदाज में लिरिक्स को ध्यान में रखकर आवाज दी है फीमेल वाइस शिवानी सिंह ने दी है एक्टिंग में जिस प्रकार मनीषा यादव पवन सिंह का साथ दी है उतना ही जबरदस्त इस सॉन्ग को बेहतर आवाज देकर शिवानी सिंह पवन सिंह का साथ दिया है ।

दर्शकों का रिएक्शन

साल के शुरुआती महीने से ही सुपर स्टार पवन सिंह अपने फैन को “चापs धन हो” सॉन्ग रिलीज कर तोउफा दे रहे है ।भोजपुरी सुपर हिट सॉन्ग “चापs धन हो” Pawan Singh official यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते ही दर्शकों द्वारा खूब देखा जा रहा है । 5 दिनो के अंदर 5 मिलियन बार देखा जा रहा है इसके साथ ही फेसबुक और इंस्टाग्राम पर काफी देखा जा रहा हैं। भोजपुरी और पवन सिंह के फैन इसे बार बार देख रहे है और कॉमेंट में सहारना करते नजर आ रहे है।

पावर स्टार पवन सिंह के इन सॉन्ग ने भी मचाया इंटरनेट पर धमाल

पावर स्टार पवन सिंह की लोकप्रियता 2023 में काफी बड़ी है, इनके गाने 2023 में जबरदस्त सुने गए ।

#हिला के नाच – पवन सिंह, शिल्पी राज

#कैसन पियावा के चरित्र बा – पवन सिंह

#कलकतीय राजा   – पवन सिंह

#दशहरी आमाबा – पवन सिंह, शिल्पी राज

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now