“बहु के बिदाई” का फर्स्ट लुक हुआ जारी, कब देगी सिनेमाघरों में दस्तक

BB Fitoor Rar

भोजपुरी के दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है, हाल ही में भोजपुरी फिल्म बहु के बिदाई का फर्स्ट लुक मेकर्स द्वारा रिलीज किया गया। इसके निर्माता विनय सिंह अंशुमान सिंह और मधु शर्मा होने वाले है, फिल्म के निर्देशक राज किशोर प्रसाद उर्फ राजू होने वाले है।

फर्स्ट लुक की बात करे तो पोस्टर के बैकग्राउंड में धधकता हुआ आग की लपटे नजर आ रहे है और एक औरत नवजात शिशु को गोद में लिए दिखाई दे रहे है। इसके अलावा दो अन्य महिला कलाकर को भी दिखाया गया है।..

फैंस को पोस्टर काफी पसंद आ रहा है, अब फिल्म का ट्रेलर आने का इंतजार में लगे है फैंस। मेकर्स द्वारा 9 अप्रैल को सोशल मीडिया पर ट्रेलर रिलीज की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें:

“मायके का टिकट कटा दे” दिया में नजर आएगी रानी चटर्जी अपने नए जबरदस्त एक्शन में, देखते ही फैन होंगे दीवाने।

Share This Article
Writer, Author , Teacher
Follow:
मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड अन्य फिल्में काफी पसंद है खासकर भोजपुरी फिल्में । इंटरटेंमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पाठक से साझा करूंगा ।
Leave a Comment